Advertisement

बांसवाड़ा-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी का पुतला दहन

बांसवाड़ा पूर्णानंद

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी का पुतला दहन

 

युवा कांग्रेस बांसवाड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित हुरतिंग खड़िया ने बताया कि प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई अभिमन्यु पूनिया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधिन्द्र मुंड तथा ज़ोन प्रभारी राहुल खान के निर्देशानुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा राहुल गांधी जी पर की गई अनर्गल टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय एकत्रित होकर कलेक्ट्री चौराहे पर पुतला दहन किया गया।
इससे पूर्व काँग्रेस कार्यालय मे सभा हुई जिसे संबोधित करते हुई रोहित ने कहा कि जननायक राहुल गांधी के संसद मे भगवान शिव का प्रतिरूप लेकर दिए बयान को जोशी ने बीफ से जोड़ दिया और आपत्तिजनक टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि बिना तथ्य के जोशी ने आपत्तिनजक बयान दिया वे राहुल गांधी से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि जोशी माफी नहीं मांगेंगे तो उग्र आंदोलन करेंगे।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र खराडी ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता धर्म की राजनीति करती है ,भड़काऊ बयान देते है यह राजनीति ज्यादा चलने वाली नहीं है। जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी ने बताया कि सभा को पूर्व कालेज अध्यक्ष अर्पिता वागीला, सोना ताबीयार, घाटोल ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत मइडा, पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र खराडी, रिकलेश डाॅमोर , पृथ्वी राज मालवीय, एडवोकेट राहुल कटारा ,विकास मइडा ,अर्जुन मइडा आदि ने संबोधित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!