ब्यूरो चीफ जितेन्द्र गौड़
जार का भव्य स्तरीय संभागीय अधिवेशन 10 अगस्त को भवानी मंडी में
बून्दी – जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का हाड़ौती संभागीय अधिवेशन का आयोजन भवानी मंडी में किया जा रहा है। जार प्रदेश उपाध्यक्ष भवँर सिंह कछवाहा ने बताया कि आगामी 10 अगस्त शनिवार को शहर के जैन बोर्डिंग परिसर में जार का भव्य स्तरीय हाड़ौती सम्भाग का अधिवेशन आयोजित होगा जिसमें एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, जार प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, महासचिव भागसिंह,पूर्व अध्यक्ष व एनयूजे आई के राष्ट्रीय सदस्य राकेश शर्मा व संजय सैनी आदि के साथ जार के प्रदेश पदाधिकारी व हाड़ौती संभाग के पत्रकारों को आमंत्रित किया है। भवँर सिंह कछवाहा ने बताया कि भवानी मंडी ही नहीं जिले में पत्रकारों का इस तरह आयोजन पहली बार होगा और इसे यादगार बनाया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जन प्रतिनिधियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा और अधिवेशन में आने वाले सभी पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अधिवेशन में महिला पत्रकारों को पत्रकारिता में योगदान हेतु नारी शक्ति सम्मान दिया जाएगा। जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन व महासचिव तूफान सिंह चौहान ने बताया कि इस अधिवेशन को भव्यता प्रदान करने के लिए शहर में होर्डिंग लगाए जाएंगे, सोशल मीडिया पर विशेष प्रचार प्रसार किया जाएगा, अतिथियों के सम्मान हेतु जोधपुर से विशेष जोधपुरी पगड़ियां मंगवाई जा रही है , उज्जैन से विशेष फूल मालाएं मंगाई जाएंगी और अतिथियों के सम्मान में शहनाई वादक भी बुलाए गए हैं। वहीं जार जिला कोषाध्यक्ष दिलीप श्रंगी व मीडिया प्रभारी संस्कृति जैन ने बताया कि जार के भव्य स्तरीय संभागीय अधिवेशन में शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा और कुछ विशेष लोगों को जार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।