जिला ललितपुर ललितपुर,Posts में हुसैन जिन्दाबाद रहेगा म ई सदाऐं हुयी बुलन्द
बानपुर । कस्बे में मुहर्रम का जूलूस बड़े ही शानदार तरीके से निकाला गया इस दौरान शान्तिपूर्वक तरीके से कस्बे के परम्परागत मार्गों से ताजिये निकाले गये । ताजिया के आगे – आगे उत्साही युवक या अली हक हुसैन या हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे । बताते चलें कि कस्बे में सदियों से परम्परगत रुप से ताजिया बनते आ रहे हैं । इसी क्रम में आपको अवगत करा दें कि इस्लामी कैलेण्डर ज्जयहल्ट् पहला महीना मुहर्रम का होता है । इस महीने की दस तारीख को यौमे आशूरा मनाया जाता है । बताते चलें कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जाँ निसार साथियों की याद में सारी दुनिया के मुस्लिम धर्मानुयायी मुहर्रम महीने की नौ व दस तारीख को जालिम यजीद के हाथों शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन व उनके जाँ निसार साथियों को खिराजे अकीदत पेश करते हैं व उनकी याद में लोग खिचड़ा, सबील व तबर्रुक तकसीम करते है व ताजिया निकालते हैं। इस दौरान रात को करीब दो बजे कस्बे के सभी ताजिया अपने – अपने निर्माण स्थल से बड़ा इमाम चौक पर पहुंचे । जहां पर कस्बे के बड़े कदीमी ताजिया से मिलाप के उपरान्त मिश्लबन्दी की गयी व परम्परागत मार्ग इमामचौक से छोटा जैन मन्दिर , बड़ा जैन मन्दिर, कन्या प्रा० स्कूल, बड़ी टेक, किला मैदान व पुराना पंचायत चौराहा होते हुए निकाला गया । इसके बाद अगले दिन करीब पाँच बजे सभी ताजिया मैन मार्केट से होते हुए थाना व बस स्टैण्ड पहूंचे जहां पर मुख्य बस स्टैण्ड पर ताजिया श्रृद्धालुओं के दर्शनार्थ रखे गये व फातिहाख्वानी की गयी उसके बाद यह कारवॉ अपने परम्परागत रास्तों से होता हुआ इमामचौक पर पहुंचा और वहां फातिहाख्वानी की गयी व इसी कारवॉ के दौरान ताजियादारों ने रास्ते में कई जगह मर्सिया भी पढ़े और इमाम हुसैन की अजीमुश्शान शहादत को याद किया । इसके उपरान्त पूर्व निर्धारित मार्गों से होता हुआ ताजिया का विशाल जूलूस किले का मैदान पहुंचा व वहां पर फातिहा ख्वानी की गयी इसी के साथ शान्तिपूर्वक तरीके से जूलूस का समापन हो गया । वहां पर ताजियों की जियारत व फातिहा ख्वानी के पश्चात ताजिया विसर्जन हेतू कर्बला के प्रतीक बनाये गये गाँव के ही स्थानीय तालाब पर नायब तहसीलदार महरौनी व थानाध्यक्ष बानपुर की देखरेख में विसर्जित गये। इस प्रकार यह त्याग , समर्पण और असीम आस्था का पर्व सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी व कस्बावासी उपस्थित रहे ।
इस दौरान पुलिस स्टॉफ व विद्युत विभाग व ग्राम पंचायत बानपुर का सहयोग सराहनीय रहा ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
Leave a Reply