न्यूज़ रिपोर्टर रोहिताश कुमार जाटव
जिला अलवर
ग्राम बगड़ राजपूत से कांवड़ियों का एक जत्था हुआ रवाना
ग्राम बगड़ राजपूत में भगवान भोलेनाथ के मंदिर से एक पद यात्री कावड़ियों का जत्था रवाना हुआ जिसमें गांव के बहुत से कावड़िया का ग्रामीणों ने स्वागत कर रवाना किया आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोहिताश अलवर पूरनलाल रमेश चंद राजू गोपाली राम रूपचंद रतनलाल आनंद राजेश बलराम तिलक चंद समाजसेवी बिसराम जाटव सुंदर लाल और बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे