सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ नवीन प्राथमिक शाला बाजारपारा के बच्चे मूलभूत सुविधाओं से वंचित स्कूल भवन जर्जर पीने के लिए पानी तक नही है व्यवस्था अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चारगांव के शासकीय स्कूल प्राथमिक शाला बाजारपारा मे नल नही होने कारण बच्चे लोग पानी पीने के लिए तरस रहे हैं गहराया पेयजल संकट, बच्चे बेहाल, शिक्षक बेबस
जब कि के सरकारी स्कूलों में पेयजल संकट गहरा गया है। इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पर्याप्त फंड मिलने क बाद भी शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में बच्चों को पीने का पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है। शिक्षा विभाग की उदासीनता व जल शक्ति विभाग की लापरवाही के कारण चारगांव बाजारपारा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और प्राथमिक शाला बाजारपारा में हैण्ड ब्यास्स्था के लिए जन चौपाल शिविर में दिनाक 05/07/2023 को दिया गया था जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अब लग भग 1वर्ष हो गया है लेकिन सहायक अभियंता लोक स्वस्थ यांत्रिक उपखंड अंतागढ़ के द्धारा अभी तक हैण्ड पम्प का खनन नही किया गया है जब कि हैण्ड पम्प का खनन जो जाना चाहिए था
ग्रामवासियों ने बताया कि स्कूलों में पेयजल संकट गहरा गया है। इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पर्याप्त फंड मिलने क बाद भी शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में बच्चों को पीने का पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है। शिक्षा विभाग की उदासीनता व जल शक्ति विभाग की लापरवाही के कारण कई सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। और प्राथमिक शाला बाजारपारा भवन भी जर जर हो रहा है इसकी सूचना प्राथमिक शाला बाजारपारा के शाला समिति द्वारा दिया गया l प्राथमिक शाला समिति अध्यक्ष श्री नरेश नाग, उपाध्यक्ष मानिक कुलदीप, सत्तेसिंह मतलाम ,लक्ष्मीनाथ रामटेके, सावलू राम कुलदीप, , मालती नाग,कमलेश्वरी, दिनेश दर्रो , मानिक उसेंडी, कुमारी दर्रो , बिस्नतीन, लता साहू, देवनतीन, सरस्वती, संतु राम, मालती अचला,सालिक उसेंडी, राकेश कुमार सेन, महेश साहू, सुरेंद्र कोमरा , रति राम,श्यामलाल दुग्गा, प्रेम नेताम, पुनीत दर्रो , सोमधर उसेंडी आदि मौजूद रहे।