संतकबीरनगर : हाईवे पर हवाई फायरिंग के मामले में तीन युवकों पर केस, आरोपियों की तलाश में छापेमारी।



सोमवार की रात में घटना के बाद एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। रात के समय ही कोतवाली पुलिस ने मामले में बंजरिया पूर्वी मोहल्ला निवासी युवराज सिंह पुत्र सुरेश सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया। कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि युवराज सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को वह अपने मित्र ऋषभ सिंह के साथ उनके मकान नेशनल हाईवे बरदहिया पर बैठे हुए थे। उनके साथ मिश्र नंदू यादव, अमन पाल, अमन सिंह, आदित्य सिंह और आदर्श पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने सुधाकर सिंह उर्फ राणा सिंह निवासी ओनिया को लगभग शाम पांच बजे शाम से ही बुला रहे थे कि अमन पाल से जो 4000 रुपये का लेनदेन शेष है, उसे निपटा लो और सभी लोग मिलजुलकर रहे। वह समय देता रहा और लेट करते हुए रात आठ बजे वहां पहुंचा। आरोप है कि रात को बाइक से सड़क की उस पटरी पर खड़ा होकर फोन किया। इसके बाद वह बाहर निकले। इतने में वह गाली देते हुए हवाई फायर करने लगा। तब तक दोस्त भी निकल पड़े, जिन पर उसने दो-तीन फायर किया। फायर में किसी को गोली नहीं लगी और उन लोगों ने उसे दौड़ा लिया। इसके बाद वह इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ भागा। जब वह लोग उसे पकड़ने के लिए उसके नजदीक पहुंचे तो वह एक बाइक जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे उनके पीछे बैठकर भाग गया। कोतवाल ने बताया कि मामले में उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रात भर चली छापेमारी, नहीं मिला आरोपी।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply