सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ पटवारियों की हड़ताल का शिवसेना ने किया समर्थन। भानुप्रतापपुर, शिवसेना द्वारा आंदोलनरत पटवारी के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी वाजिब मांगों का समर्थन किया। एवं कहा कि विगत सरकार के समय से पटवारी अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। किंतु सरकार बदलने के बाद भी आज भी पटवारी को अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। जो की निरासाजनक विषय है। शिवसेना सरकार से मांग करती है कि अभिलंब पटवारीयो की वाजिब मांगों को पूरा करें। क्योंकि पटवारीयो की हड़ताल के कारण किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों का कई काम में देरी हो रही है। किसानों को भटकना पड़ रहा है ।विद्यार्थियों को भटकना पड़ रहा है ।सरकार संवेदनशीलता के साथ पटवारीयो की मांगों को देखते हुए उनकी वाजिब मांगों को पूरा करने का कष्ट करें।