संवादाता रामकिशोर बटेसर सांडिला नागौर
ग्राम पंचायत सांडिला में हर घर नल कनेक्शन योजना के तहत ठेकेदार द्वारा गांवों में बने सीसी ब्लॉक राश्तो को तोड़ कर दुर्गति कर दी जिसकी वजह गांव में जगह जगह खड्डे पड़ गए लोगो की दिनचर्या प्रभावित होने लगी स्कूल जाने बच्चो को हमेशा कीचड़ से होकर गुजरना पड़ है जिनको हमेशा परेशानी उठानी पड़ रही है खेत जोतने के जब किसान ट्रेक्टर लेकर जाते है तो उन्हीं हमेशा टूटे सीसी ब्लॉक की वजह से हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुवे जन लोकपाल सेना के जिलाध्यक्ष व ग्राम पंचायत सांडिला के सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर बटेसर ने संबंधित डिपार्टमेंट से एक बार संपर्क कर बताया की ग्रामपंचायत सांडीला के ऊंचाईडा, अहिरपुरा व सांडिला गांव में सीसी ब्लॉक टूटे हुवे जिनको ठीक किया जाए व उनके ऑफिस के चक्कर काटें लेकिन उनकी तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नहीं हुई उसके बाद पंचायत समिति में जायल में जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित द्वारा जन सुनवाई के दौरान जाकर इस समस्या के बारे में परिवाद दर्ज करवाया जिसकी वजह से कर्मचारियों व ठेकेदार हलचल में आए तब जाकर कई महीनों से बंद पड़े टूटे सीसी ब्लॉक का कार्य शुरू हुआ