लखीमपुर खीरी – बारिश में बह गई थी रेलवे की पुलिया, मैलानी-पीलीभीत के बीच ट्रेनें चलने में अभी लगेगा वक्त
मैलानी-पीलीभीत रेलखंड के शाहगढ़-माला सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक की पुलिया बह जाने से मैलानी से पीलीभीत के बीच ट्रेनों का आवागमन बंद चल रहा है। ट्रेनों के दोबारा शुरू होने में अभी वक्त लगने की संभावना जताई जा रही है।
शाहगढ़-माला सेक्शन के शाहगढ़ और संदेई हॉल्ट के बीच बंगला गांव के पास रेलवे की एक पुलिया संख्या 305 आठ जुलाई को बारिश में बह गई थी, जिससे ट्रक हवा में झूल गया था। तभी से रेल प्रशासन ट्रैक को दुरुस्त करने में लगा हुआ है।
मैलानी से मालगाड़ी और डंपरों से साइट पर बोल्डर भेजा जा रहा है। साइट पर पहुंचने का रास्ता भी ठीक नहीं है। बारिश और कीचड़ से काम में और परेशानी आ रही है। इस कारण काम तीव्र गति से नहीं हो पा रहा।
ट्रैक दुरुस्त में लग सकते हैं 15 दिन
पता चला है कि ग्रामीण साइट पर जाने के लिए रास्ता बनाने में भी अड़चन पैदा कर रहे हैं। साइट पर काम करवा रहे जानकारों का कहना है कि जिस गति से काम चल रहा है, उसे देखते हुए कम से कम 15 दिन से पहले ट्रैक दुरुस्त होकर दोबारा आवागमन शुरू होना मुश्किल लग रहा है।