जिला संवाददाता यश प्रताप सिंह
बाराबंकी नगर पंचायत सतरिख में वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।बाराबंकी नगर पंचायत सतरिख में बारात निकल कर 101आम ,यूकेलिप्टस,नीम सागवन कटहल शमी आंवला बरगद आदि के वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संतुलन की दिशा सराहनीय कार्य किया है। डीके शुक्ला ने बताया है कि अभी वह 101 पेंड 17 जुलाई को भी रोपित कर सभी को पेंड लगाओ पर्यावरण संतुलन बनाने का संदेश देंगे कि हर परिवार के लोग वृक्ष रोपित करें।इस अवसर पर चेयरमैन मो रेहान,अतुल दूबे, राम शंकर, राम लल्लन, हरिओम, मो वेश,सुजीत अवस्थी,असगर,अजीत प्रताप झोला छाप ग्राम विकास अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे