ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
श्रीमती ग्राजेश पाराशर ने सत्संग में राधारानी व श्री कृष्ण के भजन गाए
सत्संग का आयोजन किया
लक्ष्मण मन्दिर प्रखंड विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री चंद्रशेखर गर्ग ने बताया कि नीलकंठ महादेव हनुमान मंदिर सहयोग नगर में सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राम अवध बघेल, जिला सह मंत्री अमित जिंदल, लक्ष्मण मंदिर प्रखंड के अध्यक्ष कमल कपूर, मंत्री प्रमोद कुमार, सहमंत्री चंद्रशेखर गर्ग, सहयोग नगर के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा,सत्संग प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद, नदिया मोहल्ला खंड के सत्संग प्रमुख नरेश चतुर्वेदी, संरक्षक आनंद बिहारी भारद्वाज, अन्य राम भक्त श्याम रतन, जगदीश, मातृशक्ति श्रीमती सुधा, श्रीमती गीता देवी, ग्राजेश पाराशर राम भक्त सत्संग में उपस्थित हुए । श्रीमती ग्राजेश पाराशर ने राधा रानी व श्री कृष्ण के भजन गाए । अंत में श्री राम स्तुति करके सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।