संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ ✍️ ✍️ समर्पण से मिलते है भगवान – पंडित दाऊलाल तिवारी
चारामा नगर के थानापारा वार्ड क्रमांक 05 में 11 जुलाई दिन गुरुवार से श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हो रहा है. भुवन लाल कठोलिया द्वारा अपनी पत्नी स्वर्गीय पुष्पा बाई के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई. कथा का वाचन पंडित दाऊलाल तिवारी के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान भगवान कृष्ण के रूप में एक नन्हे बालक को लेकर वासुदेव रूपी पिता की सुंदर झांकी निकली गई. भगवान कृष्ण के इस प्राकट्य उत्सव के सभी साक्षी बने और उत्सव मनाया. मंगलवार को श्री कृष्ण की बाललीला, गोवर्धन लीला, रासलीला और रुक्मिणी मंगल की कथा हुई. भगावन की बाललीला की कथा के दौरान कथा व्यास महाराज दाऊलाल तिवारी ने कहा कि समर्पण से ही भगवान मिलते है. भगवान को प्राप्त करना है तो लोगों को जीवन में मद, मोह, मत्सर, अहंकार को त्यागकर समर्पण भाव से भगवान की भक्ति करनी होगी. तभी आपको भगवान की प्राप्ति होती है।
रुक्मिणी मंगल की कथा के दौरान सूंदर झांकी निकाल कर शादी के सभी रीतिरिवाजों के साथ भगावन कृष्ण और रुक्मिणी का विवाह रचाया गया. इस दौरान भगवान वासुदेव की शादी में सभी जूम उठे।