उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम : आम जनता को साक्षर बनाने जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,16 जुलाई 2024/राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।कलेक्टर एंव अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जेे.के.शास्त्री द्वारा जिले में साक्षरता के वातावरण के प्रचार-प्रसार हेतु डाईट पेंड्रा के प्राचार्य जे.पी. पुष्प के सहयोग से छात्राध्यापकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय बाजार कोटमी में जनजागरूकता हेतु आम जनता को साक्षर बनाने हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर साक्षरता का संदेश दिया गया।जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम केन्द्र परिवर्तित योजना सभी के लिए शिक्षा जन-जन साक्षर अभियान संचालित है, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा,पौढ़ पुरूष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रदान किया जाना है।
इसके लिए जिलें में 35 हजार असाक्षरों के सर्वे एवं उल्लास एप में प्रविष्टि का कार्य ग्राम प्रभारी शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। असाक्षरों को पढ़ाने हेतु स्कूली विद्यार्थियों के अलावा स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से 200 घंटे पढ़ाई काराया जाकर महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर के द्वारा इस योजना में सम्मिलित सभी स्वयंसेवी शिक्षको एवं आम जनता को साक्षरता से जुड़ने हेतु प्ररेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड नोडल अधिकारी अजय चैधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्त्रोत व्यक्ति बनमाली प्रसाद वासुदेव एवं डाईट पेण्ड्रा से आभा सिंह,शांति पेण्द्रो,स्वपनिल पवार एवं सुनीता लकड़ा उपस्थित रहे।