सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
बैरवा ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत-
ब्लॉक एवं बूथ कार्य कारिणी के गठन के दिए निर्देश–
भीलवाड़ा—
आजाद समाज पार्टी काशीराम की मांडलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी विस्तार को लेकर आज भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष चिरंजी लाल बारोलिया की अध्यक्षता में त्रिवेणी संगम पर बैठक हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष बारोलिया ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद, के निर्देशानुसार एवम सत्यपाल चौधरी, रविन्द्र कुमार भाटी,प्रदेशाध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया की अनुसंशा पर भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष चिरंजी लाल बारोलिया ने मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर दुर्गा लाल बैरवा को मनोनीत किया।ब्लॉक कार्यकारिणी एवं बूथ समितियों के गठन करने की जिम्मेदारी दी।
ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत होने पर बैरवा ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और कांशीराम जी की विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव ढाणियों तक पहुंच कर संगठन को मजबूत किया जाएगा ! कमजोर वर्गों के लोगो पर हो रहे अन्याय व अत्याचारों के खिलाफ पार्टी मजबूती से पैरवी करेगी। आगामी समय में प्रत्येक बूथ स्तर पर समितियों का गठन कर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा और मांडलगढ़ मे सदस्यता अभियान चलाया जाएगा!
बैठक में एडवोकेट राज कुमार बड़ोदिया(बैरवा),बंशी लाल रेगर,विनोद रेगर प्रलाद बैरवा,हंसा नायक राजकुमार भील रामदेव बैरवा,सोनू बैरवा रमेश चन्द्र बसेटिया श्रीराम रेगर कैलाश बैरवा आदि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे !