रिपोर्टर दिलवर खान
सोमेसर , जोधपुर
सत्यार्थ न्यूज राजस्थान
सोमेसर,जोधपुर,बालेसर के बस्तवा माताजी गांव में महिला बुजुर्ग की गई धारदार हथियार से हत्या
सोमेसर जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र स्थित बस्तावा माताजी गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की देर हत्या कर दी, महिला विधवा गजर कंवर उम्र 65 वर्ष की किसी धारदार हथियार से रात के समय हमला कर बुजुर्ग महिला की जान ले ली गई ,हत्यारा महिला के देवर का पुत्र बताया जा रहा है जमीन विवाद के चलते हुई महिला की हत्या वही घटना की जानकारी मिलते ही बालेसर पुलिस थाना प्रभारी नरपत सिंह चारण मय जाब्ता पहुंचे मौके पर , मृतका का शव बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।