सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुये – सांसद भोजराज नाग
शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा, मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने सपने को करें पूरा – श्री नाग
भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य की परम्परा चली आ रही – भोजराज नाग
दुर्गूकोंदल |15 जुलाई 2024 विकासखंड दुर्गूकोंदल के संकुल केंद्र कोंडे के स्कूल मैदान में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय भोजराज नाग जी सांसद लोकसभा कांकेर एवं कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्रीमती संतो दुग्गा जनपद अध्यक्ष दुर्गूकोंदल ने की, विशिष्टअतिथि शेरसिंह आचला गोंडी धर्माचार्य थे, कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि का स्वगात गज़माला एवं सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं बेच लगाकर स्वगात किया गया| कार्यक्रम में स्वगात भाषण BEO कोसरे जी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा को मंचसीन अतिथियों को अवगत कराया ततपश्चात् पीलम नरेटी जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अपने स्कूल, गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक उपयोग से दूर रहते हुए जीवन में एक लक्ष्य बनाकर कार्य करने कहा। आगे कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, चित्रकला रंगोली इत्यादि विविध गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए जिससे उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और पालकों को कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ध्यान देने की बात कही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यातिथि श्री नाग जी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत को विश्वगुरु बनाने के की ओर कदम बढ़ाया है और हम सबको मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग प्रदान करें, साथ ही कहा कि शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध, और सुखी बनाती है। शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता, और शांति को बढ़ावा देती है। शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास, और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है। और शिक्षा आज के स्थिति में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है, विद्यालय एक ऐसी संस्था है, जहाँ बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। ‘विद्यालय’ शब्द के लिए अंग्रेज़ी में ‘स्कूल’ शब्द का प्रयोग होता है, यह बच्चों को एक अधिगम का परिवेश प्रदान करता है जो वांछनीय विशेषताओं और गुणों को प्रदान करता है जो उन्हें अपने व्यक्तित्व को विकसित करने में सक्षम बनाता है। विद्यालय के अनुशासित वातावरण में बालक शिक्षा के साथ- साथ धर्म, सहयोग, उत्तरदायित्व आदि जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को अपना कर एक अच्छे नागरिक बनकर देश और समाज के विकास में अपना सहयोग देते है। उसके व्यक्तित्व का सामंजस्यपूर्ण विकास होता है। साथ ही साथ सांस्कृतिक गुणों का आदान – प्रदान होता है।बच्चों के परिवार के बाद, विद्यालय उनके व्यक्तित्व के सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए बच्चों के व्यवहार और आदतों को प्रभावित करता है। शिक्षा के स्तरों को मजबूत करने के लिए शिक्षक विद्यार्थियों को बोलचाल की भाषा में समझाने का प्रयास करें और उन्हें शिक्षा प्रदान करें|
सर्वप्रथम विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों के बीच मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा नये शैक्षिणिक सत्र के शुरुआत के लिए प्रेषित शुभकामना पत्र को पढ़कर सुनाया। आगे कहा “विद्यार्थी हमेशा अनुशासन में रहे,समय का मूल्य समझे,सुबह समय पर उठे, उसके बाद दैनिक दिनचर्या प्रारंभ करे,अपना ध्यान कक्षा में पढ़ाई पर केंद्रित करे,शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रम का दुहराव अवश्य करें,स्कूल से जाने के बाद स्वस्थ रहने के लिए खेल गतिविधियां में भी भाग ले। यह ध्यान रखें कि जीवन में हर पहलू का महत्व होता है,मगर अनुशासन सर्वोपरि है,आज से ही निरंतर पढ़ाई पर ध्यान रखेंगे, तो परीक्षा का दबाव नहीं रहेगा। और कहा कि उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अपने स्कूल, गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक उपयोग से दूर रहते हुए जीवन में एक लक्ष्य बनाकर कार्य करने कहा। कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, चित्रकला रंगोली इत्यादि विविध गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए जिससे उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। विशेष जिक्र आदिवासी क्षेत्र में पिछड़ी विकासखंडो में को जिला खनिज न्यास निधि को लगाने में पूरा जोर लगाएंगे और खदान क्षेत्रों को विशेष लाभ दिलाएंगे हम गांव के गायता, पुजारी, मांझी, एवं ग्राम प्रमुखो के साथ मिलकर माइनिंग का पैसा अपने क्षेत्र में लगाएंगे, आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए हमे निरंतर प्रयास कर रहे है आदिवासी संस्कृति को बचाये रखने के लिए हमे अपने देवी देवताओं, डांग, डोरी आँगादेव को संरक्षण करके रखना और उनको मानकर युवा पीढ़ियों को बताते रहे|
साथ ही कार्यक्रम में दुर्गूकोंदल विकासखंड के सभी संकुल केन्द्रो से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पहली, छठवीं, नवमी एवं ग्यारहवीं के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर पुष्प भेंट किया और 2023-24 में 10वीं – 12 वीं के टॉपर्स, उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रयास, नवोदय, एक्लव्य एवं उच्च संस्थानों में चयन होने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी, कार्यक्रम में न्योता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी ने न्योता भोज ग्रहण किया कार्यक्रम मेंकार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा मंडावी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, श्री देवेंद्र टेकाम, जोहन गावड़े, नागसाय तुलावी, श्रीमती राधा जैन, धनीराम ध्रुव, देवलाल नरेटी, श्रीमती लीला अर्जुन टांडिया, श्रीमती रूपोतिन आचला, श्री पीलम नरेटी भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गूकोंदल, विजय पटेल जिला संयोजक भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ, श्रीमती शकुंतला नरेटी उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, अशोक जैन उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जनक इसु आरदे, फूलसिंह मंडावी भाजपा मंडल महामंत्री दुर्गूकोंदल,सुश्री शिरो कोमरे पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, विकास राजु नायक भाजयुमो महामंत्री, श्रीमती कृतिराणा सरपंच ग्रामपंचायत कोंडे, फूलबती उइके सरपंच सराधूघमरे, कलिता आचला सरपंच साधुमीचगांव, गांडो राम ग्राम गायता कोंडे, भाजयुमो जिला मंत्री रामचंद्र कल्लो, जगनाथ साहु प्रदेश कार्यसमिति, बिदेसिंह कल्लो, कैलाश नेताम,राजकुमार उसेंडी, सोहन उइके, मनोज दुग्गा, तुलसी मतलामी, आयनू ध्रुव, बबला मैत्री, अनपूर्णा मंडल, कृष्णा पोटाई, रघुनाथ मंडावी, योगेश कुलदीप, बलदेव दर्रो, नरेश यादव, राकेश ठाकुर, नामदेव मरकाम, निरिंगसाय तुलावी, समारु राम गावड़े, सोमल जैन, नेहरू राम, नेमचंद दरियो, छबि लाल, धरम सिंह यादव, मनाय पुड़ो, प्रेम पुड़ो, एस. पी. कोसरे BEO अंजनी मंडावी ABO, लतीफ सोम BRC, एस. डी. दास श्याम सिंह नेगी, बाबूलाल कोमरे, गौरीशंकर नायक, भागीरथी केकती, टेश्वर जैन, किशोर सरकार, संजय वस्त्रकार, बोधिराम कोरेटी, यशोदा कोसरिया, बांगोमा चक्रवर्ती, सरिता राजपूत, , सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुये साथ ही कार्यक्रम में दुर्गूकोंदल विकासखंड के ग्रामीण एवं पालकगण सहित संकुल केंद्र कोंडे एवं ब्लॉक दुर्गूकोंदल के एवं शिक्षक शिक्षीकाएं उपस्थित थे | सभी ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवलभविष्य की शुभकामनायें दी| कार्यक्रम की संचालन हेमंत श्रीवास्तव व्याख़्याता मेड़ो एवं श्रीमती सुलोचना सोम सहायक शिक्षिक पाउरखेड़ा ने की |