बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र के धनौली गांव निवासी दिनेश ने शिकायती पत्र में बताया, कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सुबह सी०एच०सी० लाया गया, जहां पर प्रसव पीड़िता को भर्ती कर इलाज में लापरवाही बरती गई। पीड़िता का आरोप है, कि सुबेहा सीएचसी पर तैनात नर्स गीता यादव ने इंजेक्शन लगाने के 200 व ग्लूकोज चढ़ाने के 500 प्रसव के 1000 रुपये पीड़ित से लिए हैं। वहीं खाने पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं मिली। बाहर से ही चाय नाश्ता इत्यादि मंगाना पड़ा। जिसको लेकर पीड़ित ने अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सी०एच०सी० अधीक्षक ओम प्रकाश कुरील ने बताया, कि मामला जानकारी में है। पीड़िता की शिकायत पर नर्स को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।