सपा सांसद ने किया नगवां का दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरालाल यादव ने अंग वस्त्र पहनाकर किया स्वागत,
सोनभद्र / सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र खलियारी , समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने आज नगवां के पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा किया सांसद के आगमन की भनक लगते ही खलियारी मार्केट स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरालाल यादव के आवास पर सपा कार्यकर्ता जुटने लगे देखते ही देखते भिड़ इकठ्ठा हो गई अपने सांसद के स्वागत के लिए इंतजार करने लगे।
सांसद का काफिला बैनी होते हुए खलियारी के लिए रवाना हुआ सबसे पहले सांसद बलियारी गए तत्पश्चात खलियारी आए जहां पहले से ही इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने सपा नेता हीरालाल यादव के आवास पर अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद सांसद जी चंद्रिका यादव के आवास पर इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं से मिले व्यस्त कार्यक्रम की वजह से सांसद जी को पहाड़ी क्षेत्रों के कई और गावों में जाने के लिए रवाना हो गए।
सांसद को मडपा गांव में किसी शादी समारोह में भी शामिल होना था। इस मौके पर ओबरा के पूर्व प्रत्यासी . सुनिल गोड़ युजन सभा के ब्लाक अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य.. सपा जिला सचिव राजेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, राजमनी यादव,लक्षिमण पाठक अरुण कुमार वर्मा रबि मौर्या प्रेम लाल खरवार बुद्धिराम सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।