आजाद समाज पार्टी सोनभद्र ने किया पौध रोपण,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 14- 7- 24 को करीब 12:00 ग्राम पुसौली अंबेडकर / स्थल रावटसगंज सोनभद्र में आजाद समाज पार्टी सोनभद्र जिला अध्यक्ष रविकांत के अध्यक्षता में पार्क की साफ सफाई एवं बृक्षा रोपण का आयोजन किया गया जिसमें आजाद समाज पार्टी सोनभद्र यूनिट के चारों विधानसभा अध्यक्ष व कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व आम जनमानस प्रतिभा किया व स्थल के साफ सफाई एवं वृक्षारोपण किए जिला अध्यक्ष रविकांत के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधन करते हुए यह कहा कि हमारी पार्टी व कार्यकर्ता हर तरह के सामाजिक उत्थान के लिए दिन-रात संघर्ष करती रहेगी इसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी का जिम्मेदारी है कि जो भी जहां पर है वहां जनमानस में स्वयं के साथ यह जागरूक करेगी समाज में शांतिपूर्ण माहौल रहे साथ-साथ यह भी कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए हमारी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी स्वयं कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं व लोगों को भी जागरुक करते हुए सभी से एक-एक पेड़ लगाने और उसकी परवरिश करने का अपील किया।