जनपद में बीति रात्रि में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए अभियान में सोनभद्र पुलिस द्वारा कुल 38 नफर वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में बीती रात्रि में वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा दबिश देकर कुल 38 वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी । गिरफ्तारी में थाना राबर्ट्सगंज द्वारा 21, थाना पन्नूगंज द्वारा 06, थाना जुगैल द्वारा 03, थाना अनपरा द्वारा 03, थाना रामपुर बरकोनिया द्वारा 03 तथा थाना बीजपुर द्वारा 02 नफर वारण्टियों (कुल-38 नफर वारण्टियों) को गिरफ्तार किया गया ।