• ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौके पर हुई मौत।
बारांबकी एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से चालक की मौके पर मौत हो गई।जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।। वहीं पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।शव को रोड पर रखकर परिवरिक जनों ने भीड़ के साथ मिलकर रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिला बाराबंकी के अंतर्गत थाना मोहम्मदपुर खाला के क्षेत्र ग्राम पंचायत ढकवा का पूरा मामला है जहां पर रूपेंद्र पुत्र केसवराम ढकवा सूरतगंज के निवासी हैं। रूपेंद्र ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता था ।मृतक चार दिनों से अपने घर नहीं गया था ।उनकी बहन राजकुमारी ने बयान दिया। कि मिट्टी ठेकेदार बबलू के यहां हमारा भाई काफी दिनों से मिट्टी खनन में ट्रैक्टर चलाकर परिवार का गुजर बसर करता था। 13 तारीख 2024 को राजकुमारी के भाई रूपेंद्र की ट्राली पलटने से मौके पर मौत हो गई ।जहां पर स्थानीय पुलिस थाना मोहम्मदपुर खाला मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजना चाहते थे। लेकिन परिवार के लोग नाराजगी दिखाते हुए क्षेत्रीय समर्थन के साथ रोड पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सक्षम अधिकारियों के पहुंचने के बाद काफी मान मनौव्वल कर समीक्षा बुलाकर मामले को शांत करवाया। और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।