जिला संवाददाता यश प्रताप सिंह
बाराबंकी।
जे.बी.एस संस्थान दुल्हदेपुर टिकैतनगर बाराबंकी में बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्र छात्राओं का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बताते चलें कि जे. बी. एस. संस्थान दुल्हदेपुर में बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह व विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा के द्वारा सामूहिक रूप से माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संस्थान की छात्रा संध्या शर्मा द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत किया गया जिसपर उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं व प्राध्यापको द्वारा जोरदार ताली बजाई गई। माता सरस्वती की वंदना के पश्चात कुमारी दीया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्थान के अंतर्गत संचालित समस्त कोर्सों की विस्तृत जानकारी विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा द्वारा उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को दी गई।संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार होते हैं और आप सब ही देश का भविष्य हैं। आगे चलकर आप सबके माध्यम से ही देश का शासन व प्रशासन चलना है और इसके लिए आप सभी को अपने आपको इसके योग्य बनाना है।उन्होंने कहा कि संस्थान के अंतर्गत संचालित किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने पर आप सभी को विशेष सुविधा व सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बी. ए. अंतिम वर्ष की छात्रा शिवानी सिंह द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर मो० शुऐब, हिमांशु सिंह, दीपक कुमार, मधुमिता वर्मा के साथ ही संस्थान के समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।