– – राष्ट्रीय लोक अदालत में वकालतनामा की अनिवार्यता खत्म किया जाए
-डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जनपद न्यायाधीश के समक्ष मांग
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र 13 जुलाई 2024 *डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन सोनभद्र* की एक बैठक अधिवक्ता भवन, तहसील परिसर राबर्ट्सगंज सोनभद्र में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता श्याम बिहारी यादव एड व संचालन पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एड ने किया ! डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेशन सोनभद्र अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आम वादकारियों तथा गरीबों के लिए आयोजित किया जाता है, इसमें सभी प्रकार के मुकदमे में वकालतनामा का लिया जाना बंद हो इसके लिए माननीय जनपद न्यायाधीश सोनभद्र से डी बी ए की तरफ से लोक अदालत में वकालतनामा समाप्त करने की बात रखी गई जिससे माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने कहा कि लोक अदालत में वकालतनामा की कोई अनिवार्यता नहीं है केवल मुकदमे में वादकारी का आधार कार्ड ही काफी है, ऐसे में लोक अदालत में वकालतनामा की अनिवार्यता खत्म हो जिससे वादकारी को इसका फायदा मिल सके तथा फालतू अपव्यय ना हो जिससे वादकारी पर अतिरिक्त बोझ ना पड़े ! इस अवसर पर अशोक कनौजिया, सुरेश सिंह कुशवाहा, राजेश यादव, शाह नवाज आलम खान, हरिप्रसाद यादव, नवीन पांडेय, संदीप जयसवाल, टीटू गुप्ता आदि आदि अधिवक्ता उपस्थित थे !