प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नयनदह नदी पर बनी पुलिया (रपटा) चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
सुदूर पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते कराया गया घटिया निर्माण धड़ल्ले किया गया है भस्सि का प्रयोग,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र खलियारी के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में बसे कई गावों को जोड़ने के लिए बनी नयनदह नदी पर पुलिया रपट मानक विहीन दोयम दर्जे का निर्माण कार्य कराया गया है अभी चार पांच माह पूर्व ही बनकर तैयार हुई पुलिया में दरार पड़ गई जगह जगह से उखड़ने भी लगी है धस भी रही है निर्माण कार्य में बालू की जगह पत्थर का चूरन धड़ल्ले से प्रयोग किया गया है कही कही बालू दिख रहा है लेकिन सीमेंट की मात्रा न के बराबर है जिससे की चार माह में ही पुलिया धसने ,फटने और उखड़ने लगी है।
बता दें कि जिस समय पुलिया निमार्ण कार्य कराया जा रहा था उस समय ग्राम पंचायत मड़पा के प्रधान अमृत लाल यादव ने घटिया निर्माण को लेकर जिलाधिकारी सोनभद्र से शिकायत किया था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से कराड़ों की लागत से बनी पुलिया को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दिया गया।
पहाड़ी क्षेत्रों के रहवासियों के लिए नयनदाह नदी पर पुलिया निर्माण बेहद जरूरी था सरकार ने ध्यान दिया निर्माण कार्य भी हुआ लेकिन दोयम दर्जे का निर्माण करवा कर सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया गया इस नदी पर पुलिया निर्माण से पहाड़ी क्षेत्रों में बसे गांवों में आवागमन में सुविधा हो गई यह नदी नौडीहा, दारेव, मड़ापा, चरगड़ा आदि कई गावों के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन घटिया निर्माण से लोगों को मायूसी हाथ लगी है पुलिया जब अभी धस, फट, और उखड़ रही है तो क्या पता ये कब तक चलेगी।
इस मामले को लेकर क्षेत्र वासियों में गहरी नाराजगी देखी गई है लोगो ने जिलाधिकारी सोनभद्र से जांच कर संबंधित कार्यदाई संस्था ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी करवाई की मांग की है।