न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
रात्रि चौपाल में संभागीय आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं; विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 33 मामले अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश
आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके तुरंत समाधान के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा ने बालाघाट के राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में रात्रि चौपाल के दौरान जनसुनवाई की !जनसुनवाई में आयुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनको जल्द समाधान करने के दिशा निर्देश दिए विभिन्न मामलों में तुरंत कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत प्रदान की
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभगो से संबंधित कुल 33 मामले सामने आए इसमें खेल मैदान सीमा खान बालाघाट सीएससी बिजली बिल राइजिंग लाइन अवैध कनेक्शन जेवीवीएनएल ग्रामीण सहकारिता समिति गैर रास्ते चारागाह सिवायचक वन विभाग भूमि पर अतिक्रमण सहित अन्य मामले सामने चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर गौरव सैनी pwd अधीक्षण अभियंता जय लाल मीणा समस्त जिला स्तरीय उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा पुलिस उप अधीक्षक मुरारी लाल मीणा सहित अन्य ब्लॉक के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे