दरभंगा भाजपा के कारण लटका है शोभन में एम्स स्थापना का मामला : सांसद कीर्ति आजाद
दरभंगा। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि शोभन में एम्स स्थापना का मामला भाजपा के कारण लटक गया है। दरभंगा में एम्स स्थापना को लेकर भाजपा की मंसा सही नहीं है। चार दिवसीय प्रवास पर दरभंगा पहुंचे श्री आजाद ने कहा कि एम्स स्थापना से संबंधित बजट 15-16 में स्वीकृत हुआ था। इस अवधि में स्वीकृत अधिकांश संबंधित राज्य में कार्य करना शुरू कर दिया है। डीएमसीएच में सुपर स्पेशलिस्ट 50 करोड़ की लागत से मेरे कार्यकाल में शुरू हुआ, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं किया गया। यह स्पष्ट है कि मिथिला के प्रति कितनी उदासीनता है। जिस कारण भ्रमण के दौरान लोगों ने उनसे शिकायत भी की है। सांसद श्री आजाद ने भ्रमण के दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सड़क से संसद तक लड़ूँगा। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि रोजगार और मिथिला के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़कों पर लड़ने के लिए तैयार रहे। सांसद श्री आजाद ने कहा कि हर राजनीतिक दलों का पृष्ठभूमि पर गौर करें यह भी गौर करें कि देश की आजादी के लिए किसने संघर्ष और बलिदान दिया लेकिन इस पृष्ठभूमि वाले लोगों को पीछे धकेलने की साजिश चल रही है। इसका जवाब एकजुटता से ही दिया जा सकता है। लोकतंत्र में जनता के पास ही ताकत है। अपनी ताकत को पहचान नहीं तो आने वाली पीढ़ी कभी हम लोगों को माफ नहीं करेगी। सांसद आजाद ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस समेत दिल्ली मुंबई एवं कोलकाता के लिए ट्रेनों की संख्या कम होने से मिथिला के लोगों को परेशानी का सामना करना पर रहा है। संसद में इन मांगों को रखूंगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रवास का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदीप शुक्ल
Leave a Reply