उन्नाव, हादसे में 18 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
उन्नाव हादसे में 18 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 बच्चे हैं। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताएं जा रहे हैं। हादसा सुबह सवा पांच बजे डबल डेकर बस और टैंकर के बीच टक्कर से हुआ। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की बेहटा मुजावर थाना इलाके में हवाई पट्टी पर दूध के टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा टैंकर को ओवरटेक करने के चलते हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 सवारियां थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।” इसी के साथ पीएमओ ने ओर से बताया गया, “प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
उन्नाव सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताते हुए कहा कि उन्नाव, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
सड़क हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,”उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध करवा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस दुखद दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद और हृदय विदारक है। स्थानीय प्रशासन घायलों के उपचार में जुटा हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”