Advertisement

पत्नी से निकाह की रंजिश में एसी मिस्त्री की सरेराह हत्या, आरोपी नौशाद गिरफ्तार

पत्नी से निकाह की रंजिश में एसी मिस्त्री की सरेराह हत्या, आरोपी नौशाद गिरफ्तार

सत्यार्थ न्यूज वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण शुक्ल उन्नाव उत्तर प्रदेश

उन्नाव। रिश्तों की खींचतान ने एक बार फिर खून का रंग दिखा दिया। सदर कोतवाली के कासिम नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात एसी मिस्त्री नूरआलम (40) की उसके ही पड़ोसी नौशाद ने चाकू से हत्या कर दी। वजह—नूरआलम ने नौशाद की पत्नी इरफाना से तीन साल पहले निकाह कर लिया था। यही रिश्ता नूरआलम के लिए मौत का सबब बन गया।

⚡ रिश्तों का उलझा ताना-बाना

* नूरआलम की पहली पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, तलाक हुआ।
* इसके बाद मोहल्ले की ही इरफाना से कोर्ट मैरिज की और साथ रहने लगे।
* शादी का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल किया तो नौशाद और ज्यादा बौखला गया।
* इरफाना का पहले पति और बच्चों से संपर्क बना रहा, जिससे विवाद और गहराया।
* नौशाद मन ही मन खौलता रहा और आखिरकार खून से बदला लिया।

🩸 वारदात की रात

रात करीब 11:30 बजे फोन पर बात करते घर लौट रहे नूरआलम पर नौशाद ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले। खून से लथपथ नूरआलम किसी तरह घर पहुंचे और बहन को पुकारा, लेकिन अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

👮 पुलिस की सख्त कार्रवाई

* कोतवाल अजय सिंह और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।
* एएसपी अखिलेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
* सीसीटीवी फुटेज में नौशाद वारदात के बाद भागते पकड़ा गया।
* पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को हुसैन नगर चौराहे से दबोच लिया।

💭 सवाल रिश्तों पर…
यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों के बिखरते मायने पर भी करारा तमाचा है।
👉 निकाह से शुरू हुई मोहब्बत नफ़रत में बदली…
👉 एक पत्नी दो घरों में बंटी…
👉 और अंत में खून की होली खेली गई!

साफ संदेश- जब रिश्तों की इज़्ज़त न की जाए तो घर टूटते हैं, और टूटे हुए घर समाज के लिए ज़हर बन जाते हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया, लेकिन रिश्तों की इस खाई को कौन भरेगा?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!