सत्यार्थ न्यूज वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण शुक्ल उन्नाव उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट बन्द होने से परेशान शिक्षक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 9 व कक्षा 11 ,10,12 की अंतिम तिथि समाप्त होने से बच्चो का भविष्य खतरे में परेशान शिक्षक
उन्नाव:-,यू पी बोर्ड प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल/इंटरमीडिएट के संस्थागत व ब्यक्तिगत परीक्षार्थियों के डाटा व चालान फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 को समाप्त हो गयी थी जिसमे से कुछ छात्रों ने 6 को ही प्रवेश लिया जिनका चालान तो जमा हो सका पर डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपडेट नही हो सका। वही आज कक्षा 9 व 11 में चालान जमा करने व डाटा परिषद की वेबसाइट पर चढ़वाने की अंतिम तिथि थी जिनमे से कुछ छात्र/छात्राओ ने आज ही प्रवेश लिया तो कुछ ने दो दो विद्यालयों में प्रवेश लिया तो कटवाने व जोड़ने से वंचित रह गए ।

इस के तहत उन्नाव के शिक्षकों ने परिषद की वेबसाइट पर डाटा चढ़ाने व चालान जमा करने की तिथियों में बृद्धि की भरी हुँकार ,शिक्षक महासभा के उपाध्यक्ष हरिकृष्ण शुक्ल के नेतृत्व में अमर सिंह यादव, व अन्य शिक्षको ने शिक्षक संघ के सङ्गठनो से मांग की उन्होंने कहा कि छात्र हित व बाढ प्रभावित इलाकों को ध्यान मे रखते हुए तिथियो में वृद्धि की जाय ताकि कोई भी छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने से न रह सके।
क्योंकि साइट मध्यरात्रि 12 बजे तक चलनी थी जो कि शाय 6 बजे से ही बंद है ।
छात्र हित ध्यान में रखते हुए तिथियो में वृद्धि की जाय















Leave a Reply