दरभंगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी एवं पुलिस सभा का बैठक किया गया
दरभंगा : दिनांक 09.07.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा जून माह- 2024 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन दरभंगा समानहरणाय स्थित अंबेडकर सभाकार कक्ष में किया गया। जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पु0 उपाधीक्षक-रक्षित/ पु0 उपाधीक्षक-यातायात/सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष /एवं सभी शाखा के प्रभारी शामिल हुए।
इस मीटिंग की शुरुआत लोक सभा आम निर्वाचन – 2024 को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कुल 67 पुलिस पदाधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा थानाबार पूर्व से लंबित कांड /जून माह में प्रतिवेदित कांड/जून माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए तथा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु कतिपय निर्देश दिए गए खासकर प्रतिवेदित कांडो से 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया एवं SC/ST पोस्को/ सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया। त्वरित गति से निष्पादन हेतु काण्ड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट/इश्तेहार/कुर्की को लेकर एवं विशेष/अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
प्रत्येक शनिवार को अनुसन्धान मीटिंग में वरीय पदाधिकारी/प्रवेक्षी पदाधिकारी/थानाध्यक्ष द्वारा सभी अनुसंधानकर्ता से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट, वारंट, इश्तेहार, कुर्की के कारण लंबित कांडो का रिपोर्ट लेंगे; एवं राज्य से बाहर अभियुक्त की गिरफ्तारी के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे एवं कांड निष्पादन में त्वरित गति से निष्पादन के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा गया।
सभी थानाध्यक्ष को 14 रजिस्टर अधतन करने के बारे में निर्देश दिए गए जिसमें सभी अलग अलग दिनों (सातों दिनों) में अलग अलग कार्यों एवं उससे सम्बंधित शाखा प्रभारी के द्वारा अधतन रखे गए रजिस्टर को जांच एवं उनकी कार्यों की समीक्षा करने का दिशा निर्देश दिया गया।सोमवार – पीसी सेक्शन जिसमें 6 रजिस्टर क्रमशः सम्मन, जमानतीय वारंट, अजमानतीय वारंट, इश्तेहार, कुर्की एवं कांड दैनिकी से सम्बंधित शाखा प्रभारी के कार्यों कि समीक्षा |
मंगलवार – लोकशिकायत, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क से सम्बंधित शाखा प्रभारी के कार्यों कि समीक्षा |
बुधवार – CCTNS कार्य क्रमशः प्रथम सूचना रिपोर्ट , आरोप पत्र, कांड दैनिकी से से सम्बंधित शाखा प्रभारी के कार्यों कि समीक्षा |
* गुरुवार – मालखाना से सम्बंधित शाखा प्रभारी के कार्यों कि समीक्षा |
शुक्रवार – अपर थानाध्यक्ष, विधि-व्यवस्था के कार्यों कि समीक्षा | शनिवार – मध निषेध एवं यातायात से सम्बंधित शाखा प्रभारी के कार्यों कि समीक्षा जिसमे मध निषध के कार्यों में कांड में जप्त शराब का विनष्टीकरण, राज्यसात एवं अन्य अतिपय बिंदु पर कार्यों कि समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश एवं यातायात में गश्ती, वाहन चेकिंग , चलान से सम्बंधित शाखा प्रभारी के कार्यों कि समीक्षा