• गंगा एक्सप्रेसवे सड़क मार्ग में लगे डंपर ने एक दर्जन गाय को रौंदा।
****************************
बाबागंज : आईटीडी गंगा एक्सप्रेसवे में कार्य कर रहे डंपर ने एक दर्जन से अधिक मवेशियों को रैंद कर मार डाला
हीरागंज बाबागंज मार्ग पर रामनगर बाबागंज पेट्रोल पंप के पास की घटना कंपनी के ठेकेदार आरके वर्मा का था डंपर ग्रामीणों के विद्रोह करने पर मौके पर पहुंची
संग्रामगढ़ पुलिस बिना लाशों का पोस्टमार्टम कराए ही कंपनी में कार्य कर रहे जेसीबी मशीन को बुलवाकर दूसरों के नंबरी जमीन में कुछ मवेशियों को दफना दिया गया तथा कुछ सड़क के किनारे तड़प रहे हैं चालक के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय मामले को मैनेज करते नजर आई स्थानीय पुलिस
इन डंपरों से प्रत्येक दिन होता है हादसा इंसान और जानवर दोनों को पहुंच रहा है भारी नुकसान फिर भी कंपनियों में काम कर रहे डंपरों के ऊपर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश लोगों का कहना है कि इस समय संग्रामगढ़ पुलिस खुद बन गई है न्यायाधीश बड़े-बड़े मामलों को पचाने में है माहिर ऐसा कई मामला सामने आया जिसमें आज दिन तक पुलिस ने ना तो fir दर्ज किया है ना ही उस पर कोई कार्रवाई हुई पैसा लेकर बड़े-बड़े मामले पचाए जा रहे हैं अपराध की दुनिया में काम करने वाले लोगों के लिए संग्रामगढ़ पुलिस एक वरदान साबित हो रही है।स्थानीय पुलिस के कारनामों को देखकर हैरत में क्षेत्रवासी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार।
Leave a Reply