ब्यूरो चीफ जितेन्द्र गौड़
मुख्य द्वार पर खडी़ गाडियों को हटवाया, ताकि जाम से मिले निजात
बून्दी – जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा न्यायालय एवं जिला अस्पताल के गेट के बाहर रोड पर खड़ी हुई मोटरसाइकिलों ओर चार पहिया वाहनों को हटवाया गया। काफी समय से यहां पर मोटरसाइकिलो व चार पहिया वाहनों का जमावड़ा रहने लगा था। जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। ओर जिला अस्पताल के अंदर जाने वाली एम्बुलेंस को भी अस्पताल के अंदर प्रवेश करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, सोमवार यहां से यातायात प्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा मोटरसाइकिलो एवं चार पहिया वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया ओर दुकानदारों को समझा कर वहां ग्राहकों की मोटरसाइकिल नहीं लगवाने हेतु समझाइश की गई। यहां से अव्यवस्थित खडे वाहनों को हटाने के बाद रोड खुला खुला लगने लगा है।