गौड़ को एक्सीलेंट लीडरशीप अवार्ड 2024 से किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट बून्दी
अमेजिंग भारत मुंबई द्वारा आयोजित एक्सीलेंट लीडरशीप अवार्ड मे बून्दी जिले के लाखेरी कस्बे के पत्रकार एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जितेन्द्र गौड़ को अमेजिंग भारत मुंबई द्वारा एक्सीलेंट लीडरशिप अवार्ड 2024 के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. प्रभूलाल गौड़ (गौड़ साहब) की प्रथम पुण्यतिथि 3 अप्रैल को उनकी धर्मपत्नी एवं परिवार द्वारा विश्व का सबसे कम समय का संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया था, जो 31 मिनट 57 सेकंड में पूरा हुआ था, जिसका ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी बुक में दर्ज किया था। अमेजिंग भारत मुंबई द्वारा प्रत्येक वर्ष विश्व में बनने वाले रिकॉर्ड धारकों को सम्मानित किया जाता है, जिसमें लाखेरी के जितेन्द्र गौड़ का चयन हुआ, एक्सीलेंट लीडरशीप अवार्ड 2024 का आयोजन 18 मई को मुंबई में आयोजित हुआ था, जिसमें गौड़ ने वर्चुअल रूप से भाग लिया था। गौड़ को एक्सीलेंट लीडरशीप अवार्ड 2024 का प्रमाण पत्र, बैच एवं मैड़ल द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की, और प्रमाण पत्र एवं मैड़ल आदि उनके घर पर पहुँचाया गया, जो गोड़ को अब प्राप्त हुए है। जिसमें अमेजिंग भारत के आयोजक डॉ. अनिता गुप्ता एवं डॉ. दिनेश गुप्ता द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जितेन्द्र गौड़ को विश्व का पहला सबसे कम समय का संगीतमय सुंदरकांड पाठ करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, और कहा कि अपने माता पिता के नाम रिकॉर्ड बनाने वाले पुत्र द्वारा ऐसा कार्य करना बहुत ही बड़ी बात है, और कहा कि ऐसे ही कार्य आगे भी करते रहे, जिससे देश, प्रदेश एवं समाज में अच्छा संदेश प्रसारित हो।