मानसून के दृष्टिगत नगरायुक्त ने किया एसटीपी का निरीक्षण
प्रदीप शुक्ल लखनऊ
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने ढमोला नदी में केमिकल युक्त पानी डालकर नदी को प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाईयों को चिह्नित कर नोटिस देने और कार्रवाई के निर्देश दिए है। नगरायुक्त संजय चौहान मानसून को ध्यान में रखते हुए मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट और उसके पीछे ढमोला नदी की स्थिति का निरीक्षण कर रहे थे।
नगरायुक्त संजय चौहान ने आज दोपहर मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया और शहर में सीवर प्रबंधन का कार्य देख रही कंपनी वी ए टेक वबाग लि. के सीवर नेटवर्क एवं प्लांट इंचार्ज सगोतादास से प्लांट की क्षमता, सीवर का डिस्पोजल का तरीका तथा सीवर स्त्रोत सहित सीवर प्रबंधन की विस्तार से जानकारी ली। सगोतादास ने बताया कि शहर के धोबीघाट, दालमण्डी, राकेश टॉकिज व गोविंद नगर पम्पिंग स्टेशनों से सीवर लिया जा रहा है। इसके अलावा नगरायुक्त ने कंपनी की मैन पॉवर, उपयोग में की जा रही मशीनों की संख्या और उनका विवरण आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने पानी की टेस्टिंग रिपोर्ट दिखाने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने फीकल सलज की न्यूटेंट वैल्यू टेस्ट कराने का भी सुझाव दिया। ताकि उसे होम कम्पोस्टिंग से जोड़कर उसका बेहतर उपयोग किया जा सके। सगोतादास ने बताया कि फीकल सलज से फीकल (मल) की मात्रा कम करने के लिए एसटीपी परिसर में ही एक अन्य प्लांट निर्माणाधीन है।
नगरायुक्त ने प्लांट इंचार्ज को निर्देश दिए कि तेज बारिश के दौरान सारे वाल खुले रखे और बाहर से आने वाले पानी को सीधे ढमोले में डाल दें। नगरायुक्त ने प्लांट के पीछे ढमोला नदी की स्थिति का भी निरीक्षण किया। प्लांट से उपचारित कर ढमोला में डाले जा रहे पानी के स्थान पर काफी मात्रा में उठ रहे झाग देखकर नगरायुक्त ने प्लांट इंचार्ज से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि पानी में डिटर्जेंट व साबुन आदि की मात्रा रहने तथा ढमोला में पीछे से आ रहे केमिकल युक्त पानी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही हैं। इस पर नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त मृत्युंजय को निर्देश दिए कि ढमोला नदी को प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाईयों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी करें और उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह के अलावा जल निगम के सहायक अभियंता रमेशचंद व अवर अभियंता देवेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।