कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में उतरी
जितेन्द्र गौड़
बून्दी – लाखेरी क्षेत्र के लाखेरी इंद्रगढ़ मार्ग पर लोनाबा चौकी के पास रविवार रात करीब आठ बजे अचानक एक कार असंतुलित होकर खाई में उतर गई। बताया जा रहा है कि कार के सामने अचानक ट्रेक्टर आने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खाई में उतर गई, सड़क किनारे पेड़ पौधों होने के कारण कार ज्यादा आगे नहीं गई जिससे कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई है, कार में चार लोग सवार थे। कार सवार लाखेरी से इंद्रगढ़ जा रहे थे। हादसे की सूचना पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार बाहर निकाली।
थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि कड़ी मशक्कत करने के बाद करीब दो घंटे में कार बाहर निकली।