अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ ने उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त के नाम सोपा ज्ञापन
अर्पित जोशी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ ~अखिल भारतीय विद्यालय परिषद प्रतापगढ़ द्वारा जनजातीय क्षेत्र में जहां पर विद्याधर्थीयो का प्रतापगढ़ कॉलेज के अन्दर अभी तक विज्ञान संकाय में गणित विषय को प्रारंभ नहीं किया गया है। अनेक विद्यार्थी B.SC होने के पश्चात M.SC गणित विषय से करना चाहत है। ऐसे विद्यार्थीयो को क्षेत्र से बाहर किसी अन्य महाविद्यालय में जाना पड़ता है और उसकी अधिक फिस होने के कारण जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थी फिस निर्वन नहीं कर पाते है और अपनी पढ़ाई अधुरी छोड देते है प्रतापगढ़ कॉलेज में पी०जी० विज्ञान संकाय में रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान के विषय में सिमीत सीटे होने के कारण अनेक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते है
इस संत्र में कला संकाय में अर्थशास्त्र व विज्ञान संकाय में गणित विषय को स्वीकृत हो जाती है तो आदिवासी गरीब विद्यार्थी अपनी पढाई जारी रख सकती है। और विज्ञान संकाय के अन्दर 20 सीटे को बढ़ा दिया जाता है तो वंचित विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है।

















Leave a Reply