बाराबंकी, थाना रामनगर क्षेत्र के एक किशोर को कथित रूप से गुजरात में 75 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। युवक 10 माह बाद भी घर नहीं लौटा। अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।
रामनगर क्षेत्र के ग्राम भैंसुरिया निवासी असहद अली के मुताबिक 11 अगस्त 2303 को उनके साथ घर के लोग भी खेत में काम करने गए थे। करीब 16 साल का बेटा जीशान घर पर ही था। दोपहर करीब 11 बजे गांव के ही सहबान, मो. इरफान व अशफाक बहला-फुसलाकर बेटे को अपने साथ ले गए और गुजरात के अहमदाबाद भेज दिया।
पुलिस को सूचना देने के करीब 15 दिन बाद पता चला कि जीशान को गुजरात प्रांत के अहमदाबाद स्थित एक सिलाई मिल में 75 हजार रुपये में बेच दिया गया है। असहद अली ने जब इस बारे में पूछा। तो आरोपियों ने बताया कि पैसा लेकर आओ और अपने बच्चे को ले जाओ।
पुलिस ने सहबान, इरफान व अशफाक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रामनगर के एसएचओ रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस गुजरात जाकर पूरी कार्यवाही करने की हिदायत दी है।