Advertisement

अलवर l मेरा अधिकार एनजीओ की जिला अध्यक्ष प्रिया चौधरी ने खेड़लीगंज में जाकर एक महिला की गई मदद

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव

जिला अलवर l

 

मेरा अधिकार एनजीओ की जिला अध्यक्ष प्रिया चौधरी ने खेड़लीगंज में जाकर एक महिला की गई मदद

 

मेरा अधिकार एवं विकास फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष प्रिया चौधरी खेड़लीगंज में जाकर एक महिला की मदद खेड़ली पंचायत में रहने वाले गुड्डी जाटव के साथ रात 11:00 बजे के साथ की गई हाता पाई जिसके कारण पीड़ित गुड्डी घबराते हुए जिला अध्यक्ष प्रिया चौधरी के घर पर गई वहां पर जाकर गुड्डी देवी ने सारी घटना के बारे में जानकारी दी जिसे सुनकर प्रिया चौधरी ने गुड्डी देवी को शांति प्रदान की और थोड़ा जलपान कराया और अच्छा फूलने का आश्वासन दिया इस समय इस मामले को लेकर खेड़ली गंज के थाने में गई वहां जाकर थानेदार से मिलकर बातचीत कर कर इस समय थाने के पूरे स्टाफ को लेकर मुजरिम के घर पहुंचे और पीड़ित गुड्डी के घर जाकर वहां पर जो माहौल था उसकी जांच पड़ताल की वह लोगों से पूछताछ की जिला अध्यक्ष प्रिया चौधरी ने गुड्डी देवी को शांति और धैर्य निडर रहने का आश्वासन दिया और आगे कानून कारवाई करने का आश्वासन दिया प्रिया चौधरी की हुई बातों से गुड्डी देवी को थोड़ा स्वर मिला जिसके चलते जिला अध्यक्ष प्रिया चौधरी आगे की कार्रवाई में जुट गई और प्रिया चौधरी ने गुंडे देवी को इंसाफ दिलाने की बात कही

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!