जितेन्द्र गौड़
विप्र सेना ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन, डोटासरा के खिलाफ जताई नाराजगी
बून्दी – विप्र सेना ब्राह्मण समाज के. पाटन के कार्यकताओं द्वारा उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा कोटा शहर में प्रदर्शन के दौरान कोटा आईपीएस अधिकारी रविदत गौड़ के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी (घुटनों के बल चला देगें) से विप्र सेना बून्दी, बून्दी जिले के ब्राह्मण समाज एवं प्रदेशभर के ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा अशोक स्तंभ के नीचे पुलिस की वर्दी पहनकर देश की सेवा कर रहे आईपीएस अधिकारी को घुटने के बल चलाने की बात कहने व पढ़े लिखे व्यक्ति का जीना हराम करने की टिप्पणी करने से ब्राह्मण समाज एवं साथ ही साथ सर्व समाज में भारी रोष है। ब्राह्मण समाज ने इस अमर्यादित टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की। डोटासरा द्वारा की आईपीएस अधिकारी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा ब्राह्मण समाज डोटासरा के खिलाफ आंदोलन करेगा। प्रदेशभर में डोटासरा द्वारा की गई टिप्पणी की चारों तरफ निंदा हो रही है, और कोटा में भी ब्राह्मण समाज, बीकेपी द्वारा भी विरोध किया गया और मांग की गई कि डोटासरा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा ब्राह्मण समाज आंदोलन करने के लिए तैयार है। इस दौरान नगर पालिका पार्षद शुभम शर्मा, ए.बी.एम.एस. जिला अध्यक्ष नमन शर्मा, बृजेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, गोविन्द शर्मा, पं. आशीष गौतम, बसंत शर्मा, दीपक शर्मा आदि ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।