याशी शर्मा बनी दिल की धडकन
फोंडा, दि. २८ जून ( अजय जल्मी )आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है ।जादा से जादा आजका युवा फेसबुक, व्हाॅटसअप पर अपनी तस्वीरे ढालते है ।तब पता चलता है कि, कितने लोगो को वह तस्वीर पसंद आयी है या पसंद नही आयी है ।कुछ तस्वीरे पाच लाख से जादा लायक प्राप्त करती है, तब सभी लोगो मुह पर हात रखने के सिवा और कुछ करते नही है ।
इस महिने याशी शर्मा नामक युवतीने फेसबुक पर अपलोड कि थी ।वह तस्वीरे इतनी पसंद कि जा रही है, कि कुछ युवाओने उनकी तस्वीर मोबाईल फोन पर ढाली है ।नयी तस्वीरेे जैसे ही अपलोड होती है तब लायक, कमेंट संख्या बढ जाती है ।अभी याशी शर्मा फेसबुक पे सबकी दुलारी बन गयी है ।कई लडके उनको गर्लफ्रेंड बनाना चाहते है ।पर याशी शर्मा किसको हमसफर बनाने वाली है, यह एक राज बन गया है ।