*एस एस बी सीमा चौकी निओर ने नेपाली शराब तथा मोटरसाइकल के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार *
संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल;-
एस एस बी 45वीं बटालियन सशत्र सीमा बल की सीमा चौकी निओर तथा बिहार पुलिस ने संयुक्त गश्त ड्यूटि के दौरान नेपाली शराब एवं मोटर साइकल के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ।
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह, ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी /निगरानी के उद्देश्य से एस एस बी 45वीं बटालियन सशत्र सीमा बल की सभी सीमा चौकियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बिहार पुलिस के साथ लगातार गश्त की जाती है इसी क्रम में आज 27.06.24 को सीमा चौकी निओर के उप-निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में अन्य 03 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 04 कार्मिकों का संयुक्त दल सीमा स्तम्भ संख्या 229 के निकट क्षेत्र निओर की तरफ निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ गश्त कर रहा था इस दौरान दल को दो व्यक्ति मोटर साइकल पर
कुछ सामान लिए नेपाल प्रभाग से आता दिखा । गश्त दल को देखते ही मोटरसाइकल सवार व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की परंतु गश्त दल द्वारा उसका पीछा किया गया तथा मोटोरसाइकल सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । इसके उपरांत गश्त दल ने मोटर साइकल पर बोरी में रखे सामान की तलाशी ली तलाशी के क्रम में बोरी में नेपाली शराब दिलवाले की 60 बोतल (300 Ml प्रत्येक) 18 लीटर शराब प्राप्त हुई । हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार सदा, पिता-राजकुमार सदा , तथा पवन कुमार, पिता लखन पोद्दार ग्राम-दिघीया, वार्ड-5, थाना-निर्मली, सुपौल, बिहार के रूप में की गयी ।
आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब, मोटरसाइकल तथा हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों को थाना- आंध्रमठ, मधुबनी बिहार के सुपुर्द किया गया ।