न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
क्षेत्र के गांव राजेडू में नोखा के भगवती कुंड (रामदेवजी -मंदिर) से राजेडू तक स्वीकृत 5 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क कार्य रुकवा दिया गया है। भाजपा मंडल बापेउ प्रभारी रणजीत सहू ने बताया की एईएन महेन्द्रपाल सिंह व जेईएन रमाकांत ने ठेकेदार शिव सिहाग को सड़क निर्माण मे उपयोग सामग्री की गुणवता सही न होने के कारण कार्य बंद करने के सख्त निर्देश दिये और कहा की सामग्री सही गुणवत्ता में निर्माण कर सके तो ही कार्य शुरु करे अन्यथा को कोई जरूरत नही है। इस पर ग्रामीणों ने सहमति देते हुए तथा सही तरीके से कार्य करने से कोई आपत्ति नही होने की बात कही तथा धरना समाप्त किया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए इस बार काम सही नही होने बड़ा आंदोलन करने की बात कही। इस दौरान श्रवण सारस्वत, सहीराम गरुवा, रामेश्वर गरुवा, मनीष गरुवा, सोहन गोदारा, श्रवण बिस्सू, केशराराम लुहार, गिरधारी मेघवाल, मेघराज जाजू, सुशील गरुवा, शिवरतन गरुवा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।