जितेन्द्र गौड़
बिरला के दूसरी बार स्पीकर बनने पर क्षेत्र में उत्साह
बून्दी – भारतीय जनता पार्टी के कोटा बून्दी लोकसभा सासंद ओम बिरला के पुनः लोकसभा स्पीकर बनने पर संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। बिरला लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं, कोटा बून्दी लोकसभा क्षेत्र से। लाखेरी कस्बे में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष राधिका सोनी के नेतृत्व मे बिरला के स्पीकर बनने पर देर शाम तोरण की बावड़ी समीप आतिशबाजी कर जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। बिरला के फिर से स्पीकर बनने पर क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है, क्योंकि बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई जनहित के महत्वपूर्ण कार्य करवाएं है, और हमेशा अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं। महामंत्री संध्या वैष्णव ने बताया कि बिरला इस कार्यकाल में भी क्षेत्र के लिए कई सौगात देगें। इस दौरान महिला मोर्चा महामंत्री संध्या वैष्णव, प्रीतम कौर, रानू साहनी, कमल साहनी, लक्ष्मी मेहरा, विमला बाई, अंतिमा शर्मा, राशि साहनी, नीतू एवं रीना यादव मौजूद रही।