न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार; वारदात के बाद फरार पीलोदा थाना क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई
गंगापुर सिटी के पीलोदा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया बालाघाट थाना पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया रफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी राकेश राजोरा asp अरविंद कुमार के सुपरविजन में पिलोदा थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में बांछित आरोपी जबकि मारपीट के एक मामले में बालघाट थाना पुलिस द्वारा आरोपी को किया गया गिरपतार
पिलोदा थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्द मामले में मुल्जिम विजय पुत्र ओमी जाटव निवासी मौसी का पूरा के खिलाफ जुर्म साबित होने के बाद उसे गिरपतार किया गया
इसी तरह बालघाट थाना ने मारपीट के एक मामले में एक मुल्जिम बचनसिंग पुत्र नादान सिंह गुर्जर निबासी जयसिंगपूरा थाना बालघाट पुलिस टीम में बाबूलाल ओर मनोज कुमार शामिल थे


















Leave a Reply