मुरैना जिले के मांगरोल गांव में हुई तेज बारिश

संवाददाता_दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र में मांगरोल, रामपहाड़ी,अटार, चम्बल आदि इन सभी गांबो में लगातार 20 से 25 मिनट हुई तेज बारिश मौसम का हुआ बदलाब, प्रकृति ने दिखाया अषाढ माह का प्रारंब होना,, लोगों को मिली गर्मी से राहत, इस वर्ष सबसे ज्यादा तापमान होने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था और साथ ही कई जगहों पर पानी की भी समस्या आ रही है लेकिन प्रकृति ने मौसम का किया बदलाब, बरसात का मौसम हुआ प्रारंब,,,,,, देखते रहिए जिला मुरैना में दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट

















Leave a Reply