Advertisement

नांदनवाड़ी में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, खेल भावना और युवा उत्साह से गूंजा मैदान

नांदनवाड़ी में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, खेल भावना और युवा उत्साह से गूंजा मैदान

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश


पांढुरना — जिला अध्यक्ष भाजपा संदीप भाऊ मोहड़ जी के नेतृत्व में शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को जिला पांढुरना के ग्राम नांदनवाड़ी में कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री मोहड़ जी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। ग्रामीण अंचलों में ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने और सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


इस अवसर पर भाजपा नांदनवाड़ी मंडल महामंत्री भोजराज डोंगरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष अन्नु कामड़ी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था और दर्शकों ने तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणेश हुनकर, दिनेश इरपाची, धनंजय खराटे, विशाल आहके, सरपंच सुशीला वरखडे, उपसरपंच वर्षा हुन्नकर, प्रल्हाद जी इरपची, शिवाजी वरखड़े, रायचंद उइके, रामजी कोडपे, आनंद उईके, नरेंद्र साहू, अजबराव इरपाची, सुधाकर वरखड़े, रूपेश साहू, कमलेश गवांडे, विनतीलाल कुशराम, अनंतराम कुमारे, धीरज कमरे, गणेश मर्सकोले, धनराज उईके, ज्ञानदेव सोनी, वीरेंद्र कुमरे, रामनाथ कुमेरे, निलेश कोड़पे, अजय उईके, किशोर इवानती, रविन्द्र आहाके, यश साहू, शिवसागर वरखाडे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


प्रतियोगिता के आयोजन से गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। आयोजकों ने निष्पक्ष खेल, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता संपन्न कराने का संकल्प लिया। यह आयोजन नांदनवाड़ी क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देने वाला साबित हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!