साल के अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली प्रसिध्य जाम सांवली पदयात्रा हेतु शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

(मध्यप्रदेश में सबसे अधिक दूरी, सर्वाधिक भक्तो की संख्या में एक दिन में पूर्ण होने वाली विशाल जाम सांवली पदयात्रा)
पांढुर्णा:-पांढुरना:-पांढुरना जिले की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में विराजमान श्री हनुमान दादा के प्रति जिले के जनमानस में अटूट आस्था है, जिसका प्रत्येक्ष उदाहरण साल के अंतिम शनिवार को देखने मिलता है। पांढुर्णा जिला मुख्यालय नगर के ह्रदय स्थल गुजरी चौक में विराजमान प्राचीन श्री हनुमान मंदिर से परंपरागत रूप से साल के अंतिम शनिवार को विशाल जाम सांवली पदयात्रा का आयोजन होता है, जिसमे पांढुरना जिला क्षेत्र के नगर, ग्राम एवम महाराष्ट के भक्त गन बड़ी संख्या में सम्मिलित होते है। यह यात्रा पांढुरना नगर से निकलकर 38 किलोमीटर की दूरी पर विराजमान चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली तक हजारों भक्त नंगे पांव पदयात्रा करते है इस विश्व शांति की मंगलकामना हेतु निकाले जाने वाली पदयात्रा में क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ महिला पुरुष सम्मिलित होते है, यात्रा के दौरान पदयात्री भक्तो हेतु मार्ग मार्ग पर विशाल भंडारों का आयोजन होता है, यात्रा की सुरक्षा हेतु 40 किलोमीटर तक व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस बल, एम्बुलेंस, यातायात व्यवस्था से लेकर सभी जिले के बड़े अधिकारी यात्रा की व्यवस्था में तैनात होते है,

मध्यप्रदेश की सबसे प्रसिध्य यात्रा में से एक यात्रा विशाल जाम सांवली पदयात्रा आती है, यह यात्रा अपने आप मे अद्भुत यात्रा में सबसे अधिक दूरी 40 किलोमीटर, सबसे अधिक संख्या में भक्त सम्मिलित होने वाली एक दिन में सम्पन्न होने वाली पदयात्रा है।
पांढुर्णा जिले में स्वयम्भु रूप में चमत्कारिक श्री हनुमान जी महाराज जामसांवली में विराजमान हैं, जो जिले के जनमानस की आस्था का प्रतीक है इसी आस्था को देखते हुए, प्रतिवर्ष वर्ष के अंतिम शनिवार को परम्परागत रूप से विश्व शांति की मंगल कामना हेतु विशाल जामसांवली पदयात्रा में हजारों भक्त 40 किलोमीटर की दूरी नंगे पाव पैदल चलकर (हनुमान लोक) चमत्कारी श्री जामसांवली हनुमान मंदिर पहुंचते हैं एवं अपने परिवार एवं देश के सुख समृद्धि की कामना भगवान श्री हनुमान जी से करते हैं ,परंतु शासकीय कार्य में लगे हुए कई कर्मचारीयों को इस पदयात्रा का हिस्सा बनने में शासकीय सेवा में कार्यरत होने के कारण समय नहीं मिल पाता, जबकि यह कर्मचारी/स्कूल के बच्चे, भी स्वयं एवं परिवार सहित इस पदयात्रा का हिस्सा बनकर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहते हैं।

अतः, हम विशाल जाम सावली पदयात्रा समिति, नगर एवं ग्रामवासी निवेदन करते हैं कि वर्ष के आखरी शनिवार एक दिन के लिए शासकीय कर्मचारियों को इस पदयात्रा का हिस्सा बनने के लिए पांढुर्णा जिले में शासकीय अवकाश घोषित करने की जिले कलेक्टर अपर कलेक्टर श्री नीलमणी अग्निहोत्री जी, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया इस अवसर पर मनोज गुडधे, तनय अग्रवाल, विक्रम ठाकुर, राहुल आरपुरे,ललित खवसे, सचिन धामनकर आदि सदस्य उपस्थित रहे।
पांढुर्णा जिले के जन मानस की आस्था के प्रति समर्पण रखते हुए, यह प्रयास क्षेत्र की भक्ति और एकता का प्रतीक होगा।

















Leave a Reply