दीदी नीलम आनंद के 19वीं पुण्यतिथी पर एकदिवसीय शिव गुरूचर्चा का आयोजन
शिवचर्चा करते शिवशिष्य व श्रोतागण
भरगामा
एक पुर्ण आध्यात्मिक शिव शिष्यता की शक्ति राजमणि नीलम आनंद के 19वीं पुण्यतिथी पर शिवचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें साहब श्री हरिद्रानंद जी के संकल्प विश्व के एक एक व्यक्ति का भगवान शिव गुरू का शिष्य हो ताकि मानवीय सृष्टि करुणामय शिवमय एवं सुखमय हो इसी उद्देश्य से शिव गुरु पर चर्चा का आयोजन भरगामा प्रखंड अंतर्गत धनेश्वरी पंचायत के स्टेडियम में रखा गया जिसमें सैकड़ों शिव शिष्यों ने भाग लिया। दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना। एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय एवं दूसरे जिले के गुरू भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरू के प्रति समर्पित होना के लिए प्रेरित किया। मौके पर स्थानीय संजय कुमार झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वरेण्य गुरू भ्राता साहब हरीन्द्रानंद जी ने हम लोगों को बताया है कि शिव जगत गुरू है अर्थात संसार के जितने भी लोग है सभी उनके शिष्य हैं। हम सदियों से उनका भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।
रिपोर्टर अनिल