Ravishankar ojha
कचरे के ढेर से बस में लगी आग :बुटाटी धाम
नागौर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बुटाटी धाम मंदिर के पास खड़ी बस में आग लग गई। आग से बस पूरी तरह जल गई। बस में आग लगने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही दमकल को सूचना दी।
बस चालक भींयाराम ने बताया कि बस नागौर-नोखा रुट पर चलती है। हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी पर लोगों को लेकर बस बुटाटी आती है। आज एकादशी पर भदवासी से बुटाटी के लिए सवारियां लेकर आया था। सवारियां उतरकर चली गई। इसके बाद बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस कचरे के ढेर के पास खड़ी थी। संभवतया बीड़ी पीकर फेंके गए टोटे या तीली से कचरे के ढेर के पास हल्की आग लग गई। पहले टायरों ने आग पकड़ी, उसके बाद आग पूरी बस में फैल गई। हादसे के समय बस पूरी तरह खाली थी।सूचना पर कुचेरा पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। निर्जला एकादशी पर आज बुटाटी धाम में लोगों की भीड़ है। आगजनी के बाद लोगों में दहशत है।