न्यूज़ रिपोर्टर – विक्रम मीना
स्थांन – हिंडोन
करौली-धोलपुर संसद ने धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम के दोरान की आमजन से मुलाकात
हिंडोन सिटी-करौली-धोलपुर संसद भजन लाल जाटव ने गयी रात धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम के दोरान हिंडौन सिटी मे आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्होंने सभी से वादा किया कि आपकी हर समस्या को हल करने का मैं पुरा प्रयास करूंगा!
कार्यक्रम में हिंडौन विधायक श्रीमती अनीता जाटव जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।